ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन के दौरान,बिजली विभाग का अधिकारी नहर में बहा

भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जन के दौरान,बिजली विभाग का अधिकारी नहर में बहा

कोरबा  जिले में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बिजली विभाग का एक अधिकारी नहर में बह गया था। करीब 14 घंटे रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से 40 से 45 किलोमीटर दूर नगरदा में नगर सेना की टीम को शव मिला है,घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में हुई है।

17 सितंबर शनिवार को विश्वकर्मा जयंती थी। इस मौके पर बरपाली विद्युत वितरण केंद्र में भी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई थी। रविवार देर शाम प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग निकले थे। बिजली विभाग की गाड़ी में सवार होकर नाचते-गाते अधिकारी और कर्मचारी ग्राम बरपाली से होकर बहने वाली नहर तक गए थे।

इनमें कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) हनेंद्र सिंह कंवर भी थे, जो नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान बह गए। हादसा रविवार रात 9 से 10 बजे के बीच हुआ था।गोताखोर की टीम को नहर में उतारकर जूनियर इंजीनियर हनेंद्र की तलाश लगातार की जा रही थी, उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी के मुताबिक देर रात के बाद सोमवार सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, आखिरकार कनिष्ठ अभियंता हनेंद्र सिंह कंवर का शव सक्ति के नगरदा में मिला है।

हनेंद्र सिंह कंवर का घर बरपाली दादर कला में है। उनके घर में पत्नी, 17 साल का बेटा और 13 साल की एक बेटी है। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *