ताज़ा खबर
Home / अपराध / आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी जोड़ा बदनामी से बचने की फीस 40 हजार

आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी जोड़ा बदनामी से बचने की फीस 40 हजार

झारखंड  यहां के शिकारीपाड़ा और रानीश्वर के बाद रामगढ़ के कुशबोना गांव के लोगों ने बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे शादीशुदा आदिवासी महिला के साथ डांड़ो गांव के एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर बंधक बना लिया। बुधवार की दोपहर बाद 20-20 हजार रुपया का जुर्माना वसूलने के बाद दोनों को छोड़ा गया।

जानकारी के मुताबिक कुशबोना गांव की तीन बच्चों की मां इस आदिवासी महिला का पति मजदूरी करने मुंबई गया हुआ है। पति के बाहर जाने पर डांड़ो गांव का युवक उसके घर अक्सर आने-जाने लगा। युवक भी विवाहित है, परंतु आपसी विवाद में उसने पत्नी को छोड़ दिया है। युवक घर बैठकर शराब पीता था। पूर्व में भी कई बार ग्रामीणों ने दोनों को नसीहत दी, लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

उसका आना-जाना लगा रहा।मंगलवार की रात भी युवक महिला के घर आया था, जिसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने एकत्र होकर महिला के घर धावा बोल दिया और दोनों को रस्सी से बांधकर ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया।

बुधवार की सुबह पंचायती के लिए युवक के स्वजनों को सूचना दी गई, लेकिन कोई भी नहीं आया। इसके बाद जैसे ही लोगों को बंधक बनाने की जानकारी मिली तो आसपास के कई गांव के ग्रामीण जमा हो गए। पहले ग्रामीणों ने युवक पर डेढ़ लाख रुपया का जुर्माना लगाया। दोपहर बाद ग्रामीणों ने भीड़ बढ़ती देख दोनों पर 20-20 हजार रुपया का जुर्माना लगाया और पैसा लेने के बाद उसे छोड़ दिया।

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *