ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / बिल पर Islam the only solution लिखने की वजह, मांग रहा माफी

बिल पर Islam the only solution लिखने की वजह, मांग रहा माफी

ग्राहकों को दिए जाने वाले बिल की पर्ची पर आपत्तिजनक धार्मिक भाषा प्रिंट करने वाले कारोबारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपित कारोबारी को हिरासत में लेकर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू) के अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने लंबी पूछताछ की और नोटिस दी।

कारोबारी ने पुलिस को लिखित माफीनामा देकर कहा कि उसका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था। फिलहाल उसे छोड़ दिया गया है।

कारोबारी बिल की पर्ची के अंत में ‘इस्लाम द ओनली साल्यूशन’ प्रिंट करके दे रहा था। धार्मिक प्रचार की यह भाषा वरिष्ठ आइएएस मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की तकरीरों और साहित्य से मेल खाती है।

‘दुकान में बिल की पर्ची से धार्मिक प्रचार, जांच शुरू’  इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने जांच के आदेश दिए थे।

डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपित कारोबारी को पकड़ लिया। पता चला कि रबड़ व्यापारी का नाम मोहम्मद सालिम है, वह मेस्टनरोड स्थित मैदा बाजार का रहने वाला है।

पुलिस को दिए गए लिखित माफीनामा में सालिम ने कहा है कि उसकी पापुलर ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है।

बिल बनाने के लिए उसके पिता स्वर्गीय मोहम्मद हसीन 10 साल पहले एक मशीन लेकर आए थे। व्यापार में बरकत के लिए उन्होंने बिल पर्ची पर इस्लाम द ओनली साल्यूशन लिखवा दिया था। तीन साल पहले पिता की मृत्यु हो चुकी है।

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *