ताज़ा खबर
Home / आस्था / मंगलवार को यूं करें बजरंगबली की उपासना

मंगलवार को यूं करें बजरंगबली की उपासना

मंगलवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान को समर्पित है. मान्यता है कि अगर आज के दिन हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा-अर्चना की जाए, तो वे जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों को मुंह मांगा फल देते हैं आज के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की सच्चे मन से पूजा-अर्चना की जाए, तो वे जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों को मुंह मांगा फल देते हैं. कहते हैं मंगलवार का दिन नाम के अनुरूप मंगलकारी माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए आज के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है.

1-संकट और बाधांए दूर करने के लिए

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप किया जाए, तो जीवन में आ रही सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

ॐ शान्ताय नम:।

ॐ मारुतात्मजाय नमः।

ऊं हं हनुमते नम:।

2- रोजगार में सफलता प्राप्ति के लिए-

हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाते हुए इस मंत्र का जाप करने से रोजगार में सफलता मिलती है.

ॐ पिंगाक्षाय नमः।

3- रोग-दोष से मुक्ति के लिए-

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से सभी प्रकार के रोग और दोषों से मुक्ति मिलती है.

ऊं हं हनुमते नम:। या मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

4- भूत-प्रेत बाधा दूर करने के लिए-

हनुमान जी इस मंत्र के जाप से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. साथ ही, भूत-प्रेत से भी छुटकारा मिलता है.

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।

5- शत्रु विजय के लिए-

शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप बहुत असरदार है.

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

 

 

About jagatadmin

Check Also

श्री कृष्ण और राधा रानी से जुड़ी है, रंगों के उत्सव की शुरुआत अनोखी कथा

देश के कई हिस्सों में होली की धूम देखी जाएगी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *