



भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी को सोमवार दोपहर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने साथियों के साथ मिलकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। घटना के समय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सीसीटीवी में कैद घटना देखकर विधायक भड़क उठे और कोतवाली में धरने पर बैठ गए।



इसके बाद पुलिस ने चेयरमैन प्रतिनिधि सपा नेता हाजी रजा और साथियों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। सदर विधायक ने गिरफ्तारी होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के लाला बाजार मोहल्ला निवासी फैजान ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जिला अस्पताल के पास वह पार्टी कार्यकर्ता इमरान से बातचीत कर रहे थे।
आरोप है कि तभी पनी मोहल्ला निवासी पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, सभासद राहत, जुनैद उर्फ जुन्ना, गुलाम, शमशाद समेत 15-20 लोग आए। बीजेपी का प्रचार-प्रसार किए जाने की खुन्नस में उन पर हमला किया। मुख्यमंत्री को भी गालियां दीं।
आरोपियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि हाजी रजा सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसने सरेआम चाकू से हमला किया। रोड पर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। सभासद राहत और अन्य साथियों ने लात-घूसों से पीटा।
Jagatbhumi Just another WordPress site
