ताज़ा खबर
Home / panjab / कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में गिरा पीपल का पेड़, एक बच्चे की मौत, कई घायल

कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में गिरा पीपल का पेड़, एक बच्चे की मौत, कई घायल

चंडीगढ़  सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के ऊपर एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं कई बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल डिफेंस और पुलिस पेड़ को कटर से काटने में जुटी है।

पुलिस ने अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय लगभग 15 बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे। इस दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया है। दस बच्चों को सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया।

सीएम मान ने हादसे पर जताया दुख

सीएम भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया। मान ने ट्वीट किया-चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हुआ…जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत की दुखद खबर मिली और कई बच्चे जख्मी हुए हैं। मैं ईश्वर के आगे जख्मी बच्चों के जल्द ठीक होने और जिस बच्चे की मौत हुई है उसकी आत्मिक शांति और माता-पिता को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।

About jagatadmin

Check Also

पंजाब में नशे के खात्मे के लिए ‘जंग’ जारी, पुलिस ने तस्कर के घर पर चलाया बुलडोजर

 फाजिल्का। राज्य के सीएम भगवंत मान और डीआईजी के आदेशों पर नशा तस्करो की संपत्ति को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *