ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 15 नामांकन जमा हुए 16 ने नामांकन खरीदा

15 नामांकन जमा हुए 16 ने नामांकन खरीदा

दुर्ग; विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 26 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से अरूण वोरा, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय, विधानसभा 66 वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, विधानसभा 67 अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, विधानसभा 65 भिलाई नगर से हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, विधानसभा भूषण नादिया बसपा, विधानसभा 62 पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी 63 दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, 62 पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, 67 अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, 66 वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल साहू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, 64 दुर्ग शहर से नारायण सोनवानी, भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल हैै।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *