ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / पाटन स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ

पाटन स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ

दुर्ग  पाटन के स्वास्थ्य केंद्र में  ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष  भूपेंद्र कश्यप के हाथों यूनिट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा भी उपस्थित थे। शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट पाटन के नागरिकों के लिए काफी उपयोगी होगा।

अब इन्हें जिला मुख्यालय की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। इससे सबसे अधिक लाभ क्रिटिकल मरीजों को होगा जिन्हें तुरंत ही ब्लड स्टोरेज यूनिट से लाभ दिया जा सकेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट आरंभ होने से पाटन के नागरिकों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। इसके पहले ब्लड के लिए दुर्ग जाना पड़ता था। अब जिला चिकित्सालय स्थित मदर स्टोरेज यूनिट से जरूरत के मुताबिक स्टाक रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि महीने में अमूमन हर दूसरे दिन ब्लड की जरूरत होती है जिसके लिए दुर्ग से संपर्क किया जाता है। अब यह समस्या दूर हो जाएगी।हीमोफिलिया, सिकल सेल आदि बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए भी यह सुविधा काफी लाभप्रद होगी। इसके साथ ही सीजेरियन डिलीवरी आदि में भी यह सुविधा काफी उपयोगी होगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि इसके संचालन के लिए लैब टेक्नीशियन श्वेता भारद्वाज की नियुक्ति की गई है। इस दौरान जीवनदीप समिति के सदस्य अरविंद भारद्वाज,  सोहन बघेल तथा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। साथ ही एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, जनपद सीईओ  मनीष साहू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *