ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में हुई मौत

सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में हुई मौत

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरडिपा मेमरा पुल के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून को मोटर सायकल क्रमांक CG06 GJ 5814 में चिखली निवासी गजानंद प्रधान पिता चंद्रभानू प्रधान उम्र 30 साल एवं रूपानंद यादव सांकरा गये थे. सांकरा से चिखली वापस आ रहे थे. इसी दौरान बरडिपा (मेमरा) पुल के पास मोटर सायकल क्रमांक CG06 GV 5022 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया.

हादसे में गजानंद प्रधान के चेहरे में, आंख में, घुटने में चोंट लगने से बेहोश हो गया था. उसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा ले जाया गया. वहां से रेफ़र करने पर बालाजी अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि के धारा के तहत अपराध कायम किया है.

About jagatadmin

Check Also

युवती बालिग और उसने सहमति से बनाए थे संबंध, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की युवती की अपील

बिलासपुर। फेसबुक पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ प्रेम संबंध शादी तक नहीं पहुंच सका। शादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *