ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कोयला खदान में मिट्टी धंसने से मौके पर ही दोनो की मौत

कोयला खदान में मिट्टी धंसने से मौके पर ही दोनो की मौत

सूरजपुर भटगांव थाना क्षेत्र में कोयला चोरी के दौरान दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल एसईसीएल भटगांव के बन्द पड़े दुग्गा खुली खदान में बैजनाथपुर के रामकेश्वर राजवाड़े और सुखलाल राजवाड़े कोयला चोरी करने गए हुए थे। जहां कोयला निकालने के दौरान ऊपर की मिट्टी धंस गई और दोनो दब गए, इससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई।

वही सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर देर रात ही दोनो के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और एसईसीएल के भटगांव अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया। मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने बताया कि सुबह विवेचना के बाद ही खदान के अंदर जाने और मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

About jagatadmin

Check Also

युवती बालिग और उसने सहमति से बनाए थे संबंध, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की युवती की अपील

बिलासपुर। फेसबुक पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ प्रेम संबंध शादी तक नहीं पहुंच सका। शादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *