ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / राख के ढेर में धंसने से तीन लोगों की मौत, नाबालिग लड़की घायल

राख के ढेर में धंसने से तीन लोगों की मौत, नाबालिग लड़की घायल

रायपुर:   बाहर स्थित औद्योगिक इलाके में मंगलवार को राखड़ (फ्लाई ऐश) एकत्र करने के दौरान मलबा धंसने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15वर्षीय एक लड़की घायल हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार लोग धारसिनवा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत संकरा गांव में राखड़ की खुदाई कर रहे थे तभी आसपास की मिट्ट धंस गई और वे मलबे में दब गए। अधिकारी ने बताया कि तीन वयस्कों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की घायल हुई है।  घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को मलबे से निकाला।

लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायल को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.

सिलतरा इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं। इनसे निकलने वाली राख को ग्रामीण निकालकर बेचते हैं। इसी के ढेर में दब जाने से तीन लोगों की जान गई है। मरने वालों के नाम मोहर बाई उम्र 50वर्ष, पुनीत कुमार मनहरे उम्र 22 वर्ष पांचो गहरे उम्र 32वर्ष हैं। मोहर बाई और पुनीत मां बेटे थे।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *