ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बैंक की बोर्ड मिटींग कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

बैंक की बोर्ड मिटींग कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

दुर्ग : कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में  जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के संचालक मण्डल की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मिलयोर बारा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएँ अवधेश मिश्रा, उप संचालक कृषि ललित मोहन भगतएवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग एस.के. जोशी उपस्थित थे। बैंक में विगत 22 जनवरी से नाबार्ड रायपुर से आए अधिकारियों सहायक महाप्रबंधक एन.एम.जाधव एवं सहायक प्रबंधक हर्ष पाटिल के द्वारा शाखाओं एवं समिति का निरीक्षण कार्य किया गया,

उनके द्वारा वर्ष 2022-23 के वित्तीय अभिलेखों का निरीक्षण प्रतिवेदन बोर्ड के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैंक की बोर्ड में एकमुश्त समझौता योजना 2023 अंतर्गत 90 ऋणी हितग्राहियों को 67.70 लाख ब्याज राहत की स्वीकृति दी गयी। बैंक के आडिट कार्य, बैंक से संबंधित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गयी, कोर बैंकिंग सिस्टम के तहत बैंक के सुचारु कार्य संचालन संबंधी निर्णय लिये गए।

ग्राम हल्दी एवं प्रतापपुर में बैंक की नवीन शाखा शीघ्र होगा प्रारंभ

बोर्ड की बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर द्वारा बैंक की नवीन शाखा खोलने दी गये स्वीकृति के अनुपालन में जिला बालोद के अंतर्गत ग्राम हल्दी एवं जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर में नवीन शाखा शीघ्र प्रारंभ करने आवश्यक व्यवस्थाओं की स्वीकृति दी जायेगी।

About jagatadmin

Check Also

महादेव बेटिंग ऐप केस में ईडी ने चार्जशीट की पेश, हजार करोड़ इन्वेस्ट होने का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हजारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *