ताज़ा खबर
Home / व्यापार / पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच

पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली पांच जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा और ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म सीट मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पांच जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों में गाड़ी नंबर 08201/08202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 18 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक मिलेगी। वहीं नौतनवा से 20 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 18 अगस्त 2021 को मिलेगी। वहीं कोचुवेली से 23 अगस्त को यह सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा गाड़ी नंबर 08237/08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 17 व 18 अगस्त को उपलब्‍ध रहेगी। इसके अलावा अमृतसर से 19 व 20 अगस्त को यह सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। गाड़ी नंबर 08245/08246 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 व 21 2021 को उपलब्‍ध रहेगी।

साथ ही बीकानेर से 22 व 24 अगस्त को यह सुविधा रेल यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा गाड़ी नंबर 08247/08248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 19 अगस्त को मिलेगी और रींवा से 20 अगस्त को यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी नंबर 08425 / 08426 पुरी-दुर्ग-पुरी स्पेशल ट्रैन की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है।

यह गाड़ी रोजाना पुरी-दुर्ग- पुरी के मध्य अपनी सेवाएं देगी। गाड़ी नंबर 08425 पुरी से 21 अगस्त को और गाड़ी नंबर 08426 दुर्ग से 22 अगस्त से यात्रियों के लिए आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी। इस गाड़ी मे एक पावरकार, एक एसएलआर, चार जनरल, आठ स्लीपर, चार एसी थ्री, एक एसी टू, एक प्रथम सह द्वितीय श्रेणी एसी कोच सहित 20 कोच की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्‍ध रहेगी।

About jagatadmin

Check Also

खुशखबरी: गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये हुए कम

LPG Price: अगस्त महीने के पहले ही दिन सुबह-सुबह आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *