ताज़ा खबर
Home / मनोरंजन / एक्ट्रेस माधवी गोगटे का कोरोना वायरस के कारण निधन

एक्ट्रेस माधवी गोगटे का कोरोना वायरस के कारण निधन

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की मां का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधवी गोगटे का कोरोना वायरस के कारण बीते रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

माधवी गोगटे ने 58 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए माधवी को मुंबई के सेवेन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

उनके निधन को लेकर अनुपमा यानी रुपाली गांगुली व शो के बाकी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रुपाली गांगुली ने माधवी गोगटे की एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की और लिखा, “बहुत कुछ कहने के लिए रह गया, सद्गति माधवी जी।”

बता दें कि माधवी गोगटे ने सीरियल ‘अनुपमा‘ में ‘कांता जोशी’ का किरदार निभाया था।

इस किरदार से उन्हें काफी लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। रुपाली गांगुली के अलावा माधवी के ऑनस्क्रीन बेटे मेहुल निसार ने भी उन्हें पोस्ट के जरिए श्रद्धांजली दी।

बता दें कि माधवी गोगटे ने हिंदी सीरियल्स के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम किया है।

उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मराठी फिल्म ‘घनचक्कर’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने अशोक सरफ के साथ अहम भूमिका अदा की थी।

उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में मराठी टीवी शो तुज़ा माजा जामते से की थी। इसके बाद वह ‘कोई अपना सा’, ‘ऐसा कभी सोचा ना था’ और ‘कहीं तो होगा’ में भी नजर आई थीं।

About jagatadmin

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी, सलमान खान का घमंड तोड़कर रहेंगे

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने  बड़े खुलासे किए तो वहीं सलमान को फिर धमकी दी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *