ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / उरला क्षेत्र में होगा नालियों का निमार्ण अरुण वोरा

उरला क्षेत्र में होगा नालियों का निमार्ण अरुण वोरा

शहर में पटरी पार के क्षेत्र में बसे हजारों की आबादी को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के प्रयासों से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बिना मूलभूत सुविधाओं के बसी हुई कालोनियों में जल भराव एवं गंदगी की लगातार शिकायतें मिलती थीं किन्तु अब आईएचएसडीपी कालोनी, बीड़ी कालोनी, ओम नगर, अम्बेडकर नगर में 1 करोड़ 17 लाख की लागत से आरसीसी नालियों का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा।

क्षेत्र के दौरे पर गए विधायक वोरा ने कहा कि बरसात में गंदे पानी के जमावड़े से ना सिर्फ आवागमन में परेशानी होती है बल्कि पीलिया, हैजा, ड़ेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का भी खतरा उत्पन्न होता है। उरला क्षेत्र के निवासियों द्वारा की जा रही बहुप्रतीक्षित मांग अतिशीघ्र पूरी होने जा रही है। जिसमें चेलापति राव के घर से गायत्री साड़ी सेंटर तक 31.68 लाख, कबीर भवन से आईएचएसडीपी कालोनी तक 25.12 लाख, विजय तराने के घर से ओम नगर तक 35.77 लाख व श्रीराम पैलेस से विजय के घर तक 24.54 लाख की लागत से मजबूत आरसीसी नालियों के लिए राज्य शासन से स्वीकृति दिलाई गई है जिनका निर्माण बरसात आने के पूर्व किया जाएगा। महापौर बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों को अतिशीघ्र निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश देते हुए विधायक वोरा एवं नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के प्रति आभार जताया। इस दौरान एमआईसी हामिद खोखर, बृजलाल पटेल, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, संदीप वोरा, ज्ञानू बांगडे व निगम अभियंता आर के पांडेय, ए आर राहंगडाले, उप अभियंता आसमा डहरिया मौजूद थे।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *