


कांकेर. गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने विस्फोटक के साथ 4 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी भारी मात्रा में विस्फोटक तेलंगाना से छत्तीसगढ़ ले जाने की कोशिश कर रहे थे.


महाराष्ट्र पुलिस की गढ़चिरौंजी रेंज की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गढ़चिरौली पुलिस ने आज यानी रविवार को 4 नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि, चारों आरोपी भारी मात्रा में विस्फोटक तेलंगाना से छत्तीसगढ़ ले जाने की कोशिश कर रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई के पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी हथियार और गोला बारूद के साथ पुलिस कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है.