ताज़ा खबर
Home / अपराध / तांत्रिक ने मां-बेटा की हत्या

तांत्रिक ने मां-बेटा की हत्या

दिल्ली के करावल नगर में जेवरात लूटने के लिए मां-बेटे की हत्या की गई। पुलिस ने हत्या के कुछ ही घंटे के बाद इस घटना को अंजाम देने वाला एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया। तांत्रिक मृतक के घर पूजा पाठ करवाने के लिए आता रहता था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए करीब छह लाख रुपये के जेवरात, मृतक का मोबाइल फोन, लूटे गए रुपये से खरीदा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि आरोपी की पहचान लोनी गाजियाबाद निवासी राहुल(39) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि घर में रखे जेवरात को लूटने के लिए उसने मां-बेटे की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, करावल नगर में उमलेश(56) और उसके बेटे अशोक(29) के घर में मृत पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

जांच पड़ताल में पता चला कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई है। साथ ही घर से जेवरात और अशोक के फोन गायब होने की जानकारी मिली।आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक संदिग्ध का फोटो मिला। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने फोटो को वायरल कर दिया। साथ ही अशोक के फोन नंबर को सर्विलांस पर लगाया। जिसके बाद कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी की लोकेशन का पता लगा लिया।राहुल के इंद्रपुरी लोनी गाजियाबाद स्थित घर पर पहुंची। जहां से पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अशोक का फोन और जेवरात बरामद कर लिए।

नगर पालिका में अनुबंध पर नौकरी करता है। वह रुपये कमाने के लिए लोगों को तंत्रमंत्र का झांसा देता था। वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात अशोक से हुई थी। जिसने उसे घर में पारिवारिक कलह की बात कही थी। जिसे खत्म करने के लिए उसने राहुल से पूजा पाठ करने के लिए कहा था।राहुल ने उनके घर में पूजा की थी। इस दौरान अलमारी में रखे गहनों पर राहुल की नजर पड़ गई थी। कुछ दिन पहले भी अशोक ने राहुल से घर में पूजा करने की बात कही थी। राहुल ने उसे 19 मई की रात पूजा करने की बात कही थी।

 

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *