ताज़ा खबर
Home / देश / DJ को लेकर हुआ बवाल, कांवड़ियों पर जमकर हुआ लाठीचार्ज

DJ को लेकर हुआ बवाल, कांवड़ियों पर जमकर हुआ लाठीचार्ज

बरेली- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में उस समय हंगामा हो गया जब दो समुदायों के बीच आपस में बवाल हो गया। बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद और जोगी नवादा इलाके में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के नए रूट का विरोध किया, तो दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी। कावंड़ियों की मांग थी कि वह इसी रास्ते से डीजे बजाकर निकलेंगे। दूसरे समुदाय के लोग डीजे बजाकर निकलने का विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर जोगी नवादा इलाके में बवाल बढ़ गया।

इस मौके पर डीएम, एसएसपी समेत 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ की फोर्स मौके पर पहुंच गई। डीएम एसएसपी कई घंटे से दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने कांवड़ियों पर लाठी चार्ज कर दिया। साथ ही कांवड़ियों पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए। कांवड़ियों का डीजे भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है।

वहीं, इलाके में सांप्रदायिक विवाद बढ़ने से पूरा बाजार बंद हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है, पूरे इलाके में हजारों की संख्या में कांवड़ियां मौजूद हैं। दूसरे समुदाय के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, दोनों समुदायओं की ओर लगातार नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

इसलिए बढ़ा ये बवाल
बता दें कि जिले के जोगी नवादा के शाह नूरी मस्जिद के पास कांवड़ियों का यह जत्था बैठा हुआ है। कांवड़ियों की मांग है कि वह इसी रास्ते से डीजे बजाकर अपनी यात्रा निकालेंगे। इस चीज का दूसरे समुदाय के लोग विरोध करते रहे। देखते-देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस फोर्स और पीएसी को आना पड़ा।

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *