ताज़ा खबर
Home / देश / सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें सोने की कीमतों में कब आने वाली है भारी गिरावट
सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें सोने की कीमतों में कब आने वाली है भारी गिरावट

सोना-चांदी हुआ महंगा, जानें सोने की कीमतों में कब आने वाली है भारी गिरावट

नई दिल्ली: यानी 26 अप्रैल  शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले सोने-चांदी की कीमतोंमें बढ़ोतरी देखी जा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में 0409 GMT तक, हाजिर सोना 0.1% बढ़कर 2,334.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.2% बढ़कर 2,346.70 डॉलर पर पहुंच गया.

हालांकि मिडिल ईस्ट में संकट के बड़े पैमाने पर बढ़ने की चिंता कम होने से इस सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में 2.3% की गिरावट आई, जो दिसंबर की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट थी. सोने की कीमतें 12 अप्रैल के 2,431.29 डॉलर के उच्चतम स्तर से लगभग 100 डॉलर गिर गई. वहीं,  स्पॉट चांदी 0.2% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोना सस्ता कब होगा?

ऐसे में सोने में निवेश करने वाले इस बात का इंतजार कर रह हैं कि सोना कब सस्ता होगा क्या इस उतार-चढ़ाव के बाद आने वाले समय में फिर सोने का भाव गिरने वाला है? वैश्विक बाजारों में दिसंबर के बाद से सोने की कीमतों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट आने वाली है.

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के रेट में तेजी देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71212.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 503.00 रुपये 0.71% की  बढ़त के साथ 71717.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चांदी 500 रुपये रुपये प्रतिकिलो महंगी

अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी 80819.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब चांदी की कीमत 546.00 रुपये यानी 0.68% बढ़कर 79815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *