ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बिजली कंपनी के बाद अगरबत्‍ती फैक्ट्री में भड़की आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां

बिजली कंपनी के बाद अगरबत्‍ती फैक्ट्री में भड़की आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां

रायपुर : राजधानी के गुढ़ियारी स्थित बिजली कंपनी के केंद्रीय भंडार के बाद रायपुर में एक फिर आगजनी का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार रायपुर के भनपुरी स्थित अगरबत्‍ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। घटना की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह पूरा मामला रायपुर में खमतराई थाना क्षेत्र का है।

 राज्य विद्युत कंपनी के केंद्रीय भंडार में भड़की आग

बतादें कि दो दिन पहले 5 अप्रैल शुक्रवार को राज्य विद्युत कंपनी के गुढ़ियारी स्थित केंद्रीय भंडार में दोपहर लगभग एक बजे भयावह आग लग गई। इससे वहां रखे 4,000 से ज्यादा ट्रांसफार्मर, पावर आयल, बिजली के केबल और मीटर जलकर खाक हो गए। भारत माता चौक के पास लगभग साढ़े तीन एकड़ के दायरे में स्थित स्टोर में हुई दुर्घटना से बिजली विभाग को 125 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *