ताज़ा खबर
Home / Raipur / जंगल सफारी में बन रहा सर्प उद्यान

जंगल सफारी में बन रहा सर्प उद्यान

रायपुर अब आप सांपों से दोस्ती करने के लिए तैयार हो जाइए। जंगल सफारी में आपको सांपों को बाड़े में देखने का अवसर मिलेगा। इस बाड़े में ये सर्प स्वच्छंद विचरण करते दिख जाएंगे। पाइथन, कोबरा और रसेल वाइपर जैसे सर्प पर्यटकों को खींचेंगे। अजगर, भारतीय नाग, कामन सेंडबोआ, रेटीकुलेट पायथन, राक पायथन, धामण जैसे सर्पो का स्वच्छंद भ्रमण आपको रोमांचित करेगा। जंगल सफारी में 12 प्रजातियों के सर्प देखने को मिलेंगे। इनकी संख्या 50 तक होगी। हालांकि, जंगल सफारी प्रबंधन की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है। इन्हें बैंबू कीट वायपर नामक सांप चाहिए। विलुप्त प्रजाति का ये सर्प अभी नहीं मिल रहा है।

 

सफारी में सर्पो के लिए तीन एकड़ का बाड़ा तैयार है। रहने के लिए इन्हें व्यवहार के अनुरुप स्थान दिया जा रहा है। जैसे, पायथन खूब उछल-कूद करते हैं। इसलिए इन्हें 80 वर्ग मीटर का बाड़ा मिला है। शेष सर्पो के लिए 40-40 मीटर का बाड़ा बनाया गया है। सफारी प्रबंधन का कहना है कि एक दर्जन सांपों को लाना है। ज्यादातार सांपों को लाया जा चुका है। कोबरा को बिलासपुर के कानन पेंडारी में रखा गया है।

About jagatadmin

Check Also

बिजली गुल होने का मैसेज भेजकर हो रही ठगी..

रायपुर। रायपुर पुलिस ने स्कैम अलर्ट जारी किया है। नया स्कैम अलर्ट बिजली कनेक्शन, बिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *