ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सभी जोन क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाने पर हो रहा है काम, निगम भिलाई

सभी जोन क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाने पर हो रहा है काम, निगम भिलाई

भिलाई:  नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख मार्केट क्षेत्रों तथा व्यस्ततम क्षेत्रों में ठेले व गुमटियो को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे के कबाड़ एवं काफी लंबे समय से पड़े हुए कंडम ठेले व गुमटियो को हटाया जा रहा है। इस स्थान पर ट्रैफिक का अधिक दबाव रहता है तथा नंदनी रोड से पावर हाउस की ओर आने वाले व पावर हाउस से नंदनी रोड की ओर जाने वाले लोग भी इस रास्ते का उपयोग करते हैं।

इस लिहाज से यहां पर काफी लंबे समय से पड़े हुए कबाड़ ठेले व गुमटियो को हटाने का काम किया जा रहा है। कई स्थानों एवं प्रमुख मार्केट क्षेत्रों में बेतरतीब लगे हुए ठेले व गुमटियो की वजह से ट्रैफिक दबाव अधिक हो जाता है तथा आवाजाही में परेशानी होती है इसके साथ ही दिखने में भी अव्यवस्थित नजर आता है इन सभी को ध्यान में रखते हुए भिलाई निगम के कई क्षेत्रों में वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। भिलाई के नेहरू नगर में शहर का पहला वेंडिंग जोन तैयार हो चुका है।

इसके बाद से वैशाली नगर क्षेत्र में गौरव पथ कन्या महाविद्यालय के समीप, मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में बनारसी चाय दुकान के समीप, खुर्सीपार क्षेत्र में नवीन महाविद्यालय के समीप युद्ध स्तर पर वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी की जा रही है। एक बेहतर प्लेटफार्म देने के साथ ही एक समरूप एवं एक ही पैटर्न में दुकाने व्यवस्थित तरीके से संचालित हो इस उद्देश्य से वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है।

व्यस्ततम तथा ट्रैफिक दबाव वाले मार्केट क्षेत्रों में ठेले और गुमटियों को व्यवस्थित करने भिलाई निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महापौर, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने वेंडिंग जोन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में भिलाई निगम द्वारा वेंडिंग जोन तैयार को लेकर सभी जोन क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।

जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, येशा लहरें, अमिताभ शर्मा, पूजा पिल्ले व खिरोद्र भोई लगातार इसके लिए निरीक्षण कर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा संचालन कर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्य योजना को मूर्त रूप दे रहे है।

About jagatadmin

Check Also

महादेव बेटिंग ऐप केस में ईडी ने चार्जशीट की पेश, हजार करोड़ इन्वेस्ट होने का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हजारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *