ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चोरी के मामले का खुलासा बांग्लादेशी पकड़ाये

चोरी के मामले का खुलासा बांग्लादेशी पकड़ाये

 

  • बांग्लादेषी मूल के 02 आरोपी गिरफ्तार अन्य फरार।
  •  चोरी करने के औजार बरामद।
  •  01 का बांग्लादेषी पासपोर्ट जप्त, दूसरा निकाला घूसपैठिया।
  •  आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज से बना लिया था आधार कार्ड।
  •  छ.ग. के दुर्ग-बिलासपुर के अलावा तकनीकी विष्लेषण के अनुसार खड़गपुर, भूवनेष्वर, सम्बलपुर, गोदिंया, मुबंई में दिये है घटना को अंजाम।
  •  भारत के अलावा 01 आरोपी यूरोप में भी घुसपैठ की कर चुका है कोषिष एवं लीबिया में काट चुका है सजा।
  •  घटना करने के बाद अन्य आरोपी चले गये बांग्लादेष।
  •  हवाला से पैसे भेजने की संभावना, विवेचना जारी।
  •  कोलकाता के बरईपुर जिला पुलिस अधीक्षक और नरेन्द्रपुर थाने का मिला भरपुर सहयोग।
  •  एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं चौकी स्मृतिनगर की संयुक्त कार्यवाही।
दिनांक 07.04.2023 को प्रार्थी सौरभ जैन निवासी स्मृतिनगर ने चौकी स्मृतिनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 06.04.2023 को दोपहर 14ः00 बजे के करीब अपनी पत्नि को अपने ससुराल छोड़ने कादंबरी नगर घर में ताला बंद करके गये हुये थे। रात्री 11 बजे घर वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति बेडरूम का ग्रील खोलकर आलमारी का लॉक तोड़कर आलमारी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 299/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुयें श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.़से.) के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर श्री निखिल राखेचा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (सायबर) श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेष शर्मा व चौकी प्रभारी श्री बलदाऊ चंद्राकर के नेतृत्व मंे एसीसीयू एवं चौकी स्मृतिनगर की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे, आसपास के मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर तकनीकी साक्ष्य जुटाये गये। तकनीकी आधार पर चोरी करने वाला गिरोह बांग्लादेष का होना पाया गया, जिनकी उपस्थिति वर्तमान मे पष्चिम बंगाल के नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्रांर्गत सुनिष्चित हुई, जिससे 01 विषेष टीम को पष्चिम बंगाल रवाना किया गया। टीम द्वारा पष्चिम बंगाल के नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्रांर्गत घूम-घूम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, विषेष सूत्र से पता चला कि थाना नरेन्द्रपुर के काली बाजार क्षेत्र मे विगत 15 दिनों से किराये का मकान लेकर रहे हैं। जिसे थाना नरेन्द्रपुर पुलिस की सहायता से रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। घटना के संबंध में आरोपियों को थाना नरेन्द्रपुर लाकर पूछताछ किया गया, पूछताछ पर आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को अपने अन्य साथी रूकन, निषाद, संजीत के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किये, चोरी की हुई नगदी रकम लगभग 35 लाख रूपये को लेकर रूकन बांग्लादेष चला जाना बताया गया। घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मोबाईल एवं बांग्लादेषी सीम कार्ड, पासपोर्ट, आधारकार्ड, नोटबंदी के समय चलित भारतीय नोट कुल 29500/- रूपये बरामद कर आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से निरीक्षक अर्जुन पटेल, सउनि राजेष पाण्डेय, चंद्रषेखर सोनी, प्र.आर.चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, अमित दूबे, पंकज चतुर्वेदी एवं चौकी स्मृतिनगर से उनि बलदाऊ चंद्राकर, आरक्षक संजीव ओझा, जयनारायण, गोपाल लामा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी:-
1. मोह.हसमत खलीफा पिता मोतलेब खलीफा उम्र 22 वर्ष निवासी होसाईपुर थाना राजौर जिला मदारीपुर बंाग्लादेष उर्फ सुजैन शेख पिता मोतलेब शेख उम्र 22 वर्ष निवासी कालीबाजार दासपाड़ा थाना नरेन्द्रपुर जिला बरईपुर पष्चिम बंगाल।
2. अलताफ हुसैन पिता सेकेन हालादार उम्र 35 वर्ष निवासी दक्षिण विद्यानंदी थाना राजौर जिला मदारीपुर बंाग्लादेष हाल कालीबाजार दासपाड़ा थाना नरेन्द्रपुर जिला बरईपुर पष्चिम बंगाल।

About jagatadmin

Check Also

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस,बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में

कोरबा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *