ताज़ा खबर
Home / खेल / 62 खिलाड़ियों को कर रहे सम्मानित, नीरज चोपड़ा-मिताली राज को मिला खेल रत्न

62 खिलाड़ियों को कर रहे सम्मानित, नीरज चोपड़ा-मिताली राज को मिला खेल रत्न

बीते चार सालों में खेल के क्षेत्र में शानदार कार्य करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 (National Sports Awards) से सम्मानित किया जा रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों को 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड

  • नीरज चोपड़ा (जेवलिन)
  • रवि कुमार (पहलवान)
  • लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज)
  • पीआर श्रीजेस (हॉकी)
  • अवनी लेखरा (निशानेबाज)
  • सुमित अंतिल (जेवलिन)
  • प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)
  • मनीष नरवाल (शूटर)
  • मिताली राज (क्रिकेटर)
  • सुनील क्षेत्री (फुटबॉल)
  • मनप्रीत सिंह (हॉकी)

पीपी जोसेफ को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
क्रिकेट कोच सरकार तलवार को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कबड्डी कोच असन कुमार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
तैराकी कोच डॉ. तपन कुमार भी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हुए।
एथलेटिक्स कोच राधाकऋष्णन नायर पी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुक्केबाजी कोच संध्या गुरुंग को भी द्रोणाचाय पुरस्कार दिया गया।
हॉकी कोच प्रीतम सिवच को द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया।

पैराशूटिंग कोच जयप्रकाश नौटियाल को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया।
टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया

खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कोच को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खेल पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। दरबार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों का सम्मान होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 35 को अर्जुन, 10 को द्रोणाचार्य और पांच को ध्यानचंद अवॉर्ड दिया जाएगा।

इस समारोह में सम्मानित होने वाले खिलाड़ी अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंचेंगे। हॉकी टीम के गोलकीपर आर श्रीजेस अपनी पत्नी डॉ. अनीशया के साथ यहां पहुंचेंगे, जबकि शुटर अवनी लेखरा और क्रिकेटर मिताली अपनी मां श्वेता और लीला राज के साथ आएंगी।

ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अपने दादा धर्मसिंह के साथ यहां आएंगे। इनके अलावा भी बाकी खिलाड़ी परिवार के सदस्यों के साथ यहां पहुंचेंगे।

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू को भी निमंत्रण भेजा गया है। आमतौर पर खेल पुरस्कारों में प्रधानमंत्री नहीं शामिल होते हैं, लेकिन पिछले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शामदार प्रदर्शन किया था।

इस वजह से इस बार प्रधानमंत्री के साथ उपराष्ट्रपति भी इस समारोह में शिरकत कर सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *