ताज़ा खबर
Home / janjgir Champa / एक महिला के साथ,तीन पटवारी रंगरेलियां मनाते पकड़ाए , पत्नी बेलन ,साली लट्‌ठ लेकर खूब पीटा

एक महिला के साथ,तीन पटवारी रंगरेलियां मनाते पकड़ाए , पत्नी बेलन ,साली लट्‌ठ लेकर खूब पीटा

जांजगीर-चांपा  पटवारियों की दशा सही नहीं चल रही है। पहले घूसखोरी का वीडियो, फिर गिरफ्तारी के बाद अब रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का नया वीडियो वायरल है। एक महिला के साथ तीन पटवारी संदिग्ध हालत में थे, तभी एक की पत्नी बेलन लेकर पहुंच गई। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से महिला के घर आ रहे थे।

दरअसल, पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह बेटे के साथ बेलन लेकर महिला के घर पहुंच गई

इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींच ले गए।

काफी देर तक हंगामा और मान-मनौव्वल चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद लेनदेन से किसी तरह मामला निपटा। यह भी बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे। फिलहाल इस पूरे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जिले के सोशलमीडिया में घूम रहा है। हालांकि पूरे मामले में तीनों पटवारियों ने चुप्पी साध रखी है।

जिले के पटवारियों का दिन फिलहाल सही नही चल रहे हैं। पहले पामगढ़ और डभरा तहसील अंतर्गत दो पटवारियों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। मामला बढ़ा और एक पटवारी की गिरफ्तारी तक हो गई। इसके बाद कोर्ट ने जमानत देने से भी इनकार कर दिया। पटवारी संघ इसको लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही रहा है कि अब एक नया वीडियो महिला के साथ पकड़े गए तीनों पटवारियों का वायरल हो गया है।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *