ताज़ा खबर
Home / Ambikapur / पुलिस को देखकर सिलिंडर छोड़कर भागा चोर

पुलिस को देखकर सिलिंडर छोड़कर भागा चोर

अंबिकापुर आटो चालक की सूझबूझ से एक शिक्षक दंपति के यहां से चोरी किया गया गैस सिलिंडर उन्हें वापस मिल गया, लेकिन सिलिंडर लेकर जा रहा व्यक्ति पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर भाग निकला। शिक्षक दंपती व गांधीनगर थाना प्रभारी ने आटो चालक के सूझबूझ की न सिर्फ प्रशंसा की बल्कि उसे नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। पुलिस के संदेहियों की लिस्ट में शामिल सिलिंडर चोर को पहचान लेने का दावा किया है। आरोपित की पहचान हो गई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

अंबिकापुर के नमनाकला मोहल्ले में सोसायटी के पास रहने वाले आटो चालक गुड्डू साहनी ने बताया कि  अंतरराज्यीय बस स्टैंड से सवारी लेकर निकला था। सवारियों को रेलवे स्टेशन में छोड़ने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे वापस आ रहा था तो मनेन्द्रगढ़ रोड में माखन बिहार के पास एक व्यक्ति उसे रोका और रावत रेसिडेंसी के पास अंदरूनी सड़क में स्थित एक घर से गैस सिलिंडर लेकर चौपाटी जाने की बात कही। आटो चालक ने उक्त व्यक्ति से एक सौ रुपये में घर से चौपाटी तक सिलिंडर ले जाने सौदा किया, जिस पर उसने 80 रुपये देने कहा।

आटो चालक के सहमत होने पर उक्त व्यक्ति आटो में बैठा और चालक उसे बताए गए घर तक लेकर गया। यहां आने के बाद वह उसे आटो मोड़ने के लिए कहा और घर की बाउंड्री के अंदर बालकनी में रखे सिलिंडर को हड़बड़ी में निकालकर लाया और उसे जल्दी चलने के लिए कहा। आटो चालक को उसकी हड़बड़ी और बार-बार आगे-पीछे देखने को लेकर संदेह हुआ। अंदरूनी सड़क से जैसे ही वह मुख्य मनेंद्रगढ़ मार्ग में आया तो रावत रेसिडेंसी के पास खड़े पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन पर उसकी नजर पड़ी। जैसे ही पुलिस वाहन के पास आटो रुकी सिलिंडर लेकर आटो में सवार हुआ व्यक्ति दौड़ लगाते उनकी नजरों से ओझल हो गया। इसकी सूचना गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा को मिली और वे मौके पर पहुंचे।

सिलिंडर लेकर संगीता सिंह नामक महिला के घर तक पहुंचा, जहां से उक्त व्यक्ति सिलिंडर निकाल कर लाया था। पुलिस ने जब दंपती को उनके घर से गैस सिलिंडर चोरी करके अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ले जाने की जानकारी दी, तो वे भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने देखा बालकनी में रखा सिलिंडर गायब था, इससे वे अनजान थे। आटो चालक की सूझबूझ से सिलिंडर वापस मिलने की बात जब उन्हें पता चली तो उन्होंने आटो चालक गुड्डू साहिनी की प्रशंसा करते हुए उसे पुरस्कृत किया।

थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने भी आटो चालक के सूझबूझ की प्रशंसा की। उन्होंने स्वयं नकद राशि देकर उसे पुरस्कृत किया और कभी भी उक्त व्यक्ति के नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने को कहा।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *