ताज़ा खबर
Home / रायपुर / 14 फरवरी तक 17 ट्रेनें कैंसिल

14 फरवरी तक 17 ट्रेनें कैंसिल

जोनल मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में प्रशासन की ओर से एक बार फिर यात्रियों को होने वाली असुविधा से खेद व्यक्त करने की अपील की जा रही है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से 17 गाड़ियों को गुरुवार से 14 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रुपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इस लाइन को सेक्शन के तीसरी लाइन से कनेक्ट करने का काम समय 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगा। इसके चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें
1. 3 फरवरी एवं 10 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. 5 फरवरी एवं 12 फरवरी (शनिवार) को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. 6 फरवरी एवं 13 फरवरी (रविवार) को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. 5 फरवरी से 13 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5. 5 फरवरी से 12 फरवरी भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. 6, 8 व 13 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. 7, 9 व 14 फरवरी, को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 10 फरवरी को वलसाड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. 6 फरवरी एवं 13 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. 4, 8 फरवरी एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11. 5, 9 एवं 12 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12. 4, 9 एवं 11 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. 6, 11 एवं 13 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14. 6 एवं 13 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15. 9 एवं 16 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16. 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17. 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

चंदियारोड में समाप्त होगी बिलासपुर-कटनी पैसेंजर
5 से 13 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त होगी और चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारंभ होगी। यह गाड़ी चंदियारोड़-कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

About jagatadmin

Check Also

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से

CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से, पेश होगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *