कोवेक्सीन की द्वितीय डोज़ का इंतेज़ार,वोरा

दुर्ग जिले में 1 मई से प्रारंभ किए गए 18 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के बाद 11622 लोगों को द्वितीय डोज़ का इंतेज़ार है। अब तक जिले में 18 से 45 आयु वर्ग के 91865 को टीके का प्रथम डोज़ लगाया जा चुका है जिसमें 80243 लोगों को कोविशील्ड और 11622 लोगों को कोवेक्सीन लगाई गई है। कोविशील्ड के दो डोज़ में समयांतराल बढ़ा दी गई किन्तु कोवेक्सीन के लिए द्वितीय डोज़ लगाने 28 से 42 दिन के बीच का समय तय है। 1 मई को टीका लगवाने वाले के लिए 36 दिन पूर्ण हो जाने के बाद भी अब तक टीकों की खेप नहीं आई थी जिससे लोगों में भटकाव की स्थिति बन रही थी।
समय सीमा पर दूसरा डोज़ नहीं लग पाने से पहले डोज़ के भी बेकार जाने का खतरा गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में 3645 अंत्योदय, 3640 बीपीएल, 158 फ्रंट लाइन वर्कर एवं 4179 एपीएल वर्ग के लोगों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया है जिन्हें द्वितीय डोज़ समय पर लगाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा राज्य सरकार लगातार इस संबंध में प्रयास कर रही है जिसके फलस्वरूप 1.41 लाख डोज़ की खेप 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के दूसरे चरण हेतु आ गई है। जिसे जल्द ही जिलों में भेज टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
 श्री वोरा ने जिला टीकाकरण अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव से भी वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी जिसपर उन्होंने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग का टीकाकरण जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चालू है साथ ही 18 से 45 आयुवर्ग के लिए आज दिनांक तक 7660 कोविशील्ड के टीके प्रथम डोज़ हेतु उपलब्ध है। अब जल्द ही कोवैक्सिन का प्रथम डोज़ लेने वालों का इन्तेजार खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया, अर्पणा दास गुप्ता
Next post टाउनशिप में विगत दो माह से मटमैले पानी की आपूर्ति