ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / स्वामी रामभद्राचार्य के मुख से भिलाई में होगी रस की अमृत वर्षा

स्वामी रामभद्राचार्य के मुख से भिलाई में होगी रस की अमृत वर्षा

भिलाई : 27 जनवरी 2024 को आयोजित पत्रकार वार्ता में विजय बघेल (सांसद दुर्ग) ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15फरवरी 2024 से 23फरवरी 2024 तक त्रिकालदर्शी स्वामी रामभद्राचार्य के मुख से सनातनकाल से भगवान राम की अवतार कथा तथा उनके दिव्य सान्निध्य में 1008 कुण्डीय हनुमत्महायज्ञ आयोजन स्थल जयन्ती स्टेडियम भिलाई छ.ग.में की जाएगी। उक्त कार्यक्रम राम के गुरू महर्षि वशिष्ठ के वंसज पद्मविभूषण त्रिकालदर्शी जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज द्वारा समपन्न होने जा रही है।

15 फरवरी से 23 फरवरी के दौरान नित्यप्रति आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि कार्यक्रम विजय बघेल (सनातन ध्वजवाहक) के संयोजन एवं संरक्षण में कार्यक्रम सफलता पूर्वक  एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

आगे कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि दिव्य-कलश यात्रा सेक्टर 5 स्थित सिद्ध गणेश के मंदिर से आरंभ होकर जयन्ती स्टेडियम स्थित / यज्ञ स्थल/रामकथा मंच पर आहुत होगी।

तथा 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ प्रात: 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक समपन्न की जाएगी तथा राम कथा प्रतिदिन 2.30 से संध्या 6.30 बजे तक समपन्न की जाएगी। विशेष रूप से समस्त “भक्त प्रेमियों” एवं श्रोताओं के लिए प्रवेश निशुल्क होगी।

About jagatadmin

Check Also

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस,बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में

कोरबा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *