ताज़ा खबर
Home / अपराध / फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार

फर्जी वीजा (Fake VISA) बनाकर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले के दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 नेपाली पासपोर्ट, 15 फर्जी वीजा, एक भारतीय पासपोर्ट, पेनड्राइव,लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस को खबर मिली थी कि मुकेश कुमार अपने साथी पीयूष पांडे के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा है.आरोप था कि मुकेश लोगों को फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पीयूष पांडे प्रयागराज का रहने वाला है, जबकि आरोपी मुकेश कुमार दिल्ली का रहने वाला है.

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से फर्जी वीजा और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने सैकड़ों लोगों को ठगा है. विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपियों ने ज्यादातर नेपाली नागरिकों को अपना निशाना बनाया है. पुलिस इन आरोपियों के बाकी साथियों की तलाश कर रही है. इनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *