ताज़ा खबर
Home / व्यापार / मोदी के फैन हुए जापानी कंपनियों के CEOs

मोदी के फैन हुए जापानी कंपनियों के CEOs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) Quad शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान की यात्रा पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जापान के कई टॉप बिजनेसमैन से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जापान की कंपनियों (Japanese Companies) से भारत में निवेश के मौके तलाशने की अपील भी की.

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) के चेयरमैन ने तो प्रधानमंत्री मोदी के काम की जमकर तारीफ भी कर दी.सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki) ने कहा कि पीएम मोदी जो सुधार कर रहे हैं, वे भारत को मॉडर्न लैंडस्केप में बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जापान की कंपनियां पीएम मोदी की आत्मनिर्भरता की मुहिम को सपोर्ट कर रही हैं.तोशिहिरो सुजुकी के अलावा प्रधानमंत्री ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के सीनियर एडवाइजर ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki),

सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन (Masayoshi Son) और यूनिक्लो के प्रेसिडेंट एवं सीईओ तादाशि यानाई से भी मुलाकात की. सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के बोर्ड डाइरेक्टर मासायोशी सॉन (Masayoshi Son) ने भी पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,’भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर रोज भारत में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए यूनिकॉर्न तैयार हो रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है. प्रधानमंत्री मोदी भारत की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं. वे स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न को सपोर्ट कर रहे हैं.

इसके साथ ही वे भारत को दुनिया में टेक का सेंटर बना रहे हैं. यूनिक्लो (UniQlo) के चेयरमैन, प्रेसिडेंट व सीईओ तादाशि यानाई ने पीएम मोदी से मिलने के बाद भारत की सराहना की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के बाद बताया, ‘तादाशि यानाई ने भारत के लोगों के अंदर उद्यम शुरू करने की भूख की सराहना की. पीएम मोदी ने उनसे पीएम-मित्र योजना में हिस्सा लेने को कहा, जो टेक्सटाइल सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए शुरू की गई है.’

About jagatadmin

Check Also

खुशखबरी: गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये हुए कम

LPG Price: अगस्त महीने के पहले ही दिन सुबह-सुबह आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *