ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 महिलाएं गिरफ्तार

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 महिलाएं गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वैशाली नगर, छावनी और खुर्सीपार में गांजा का अवैध व्यापार करने वाली 05 महिलाएं हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 5 KG से अधिक गांजा, नगदी और गांजा बिक्री की रकम बरामद की गई है। पकड़ी गयी पांचों महिला आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत करवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना वैशाली नगर क्षेत्र के वृंदा नगर सार्वजनिक शौचालय के बगल में एक महिला मनमीत कौर जो काले रंग का शुट पहनी हुई है, वो अपने घर के पास में अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रही है। इस सूचना पर तत्काल थाना वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनमीत कौर उम्र 23 वर्ष बताया। तलाशी पर आरोपी महिला के कब्जे से एक बैगनी कलर के थैला के अंदर 152 कागज की पुड़िया में बांधकर रखे कुल वजन 1.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती -8500/- रू. एवं बिक्री रकम 65000/- कुल कीमती 73500 रूपये को पुलिस ने जब्त किया।

इसी प्रकार तीन महिलायें मिलकर बालाजीनगर राम मंदिर खुर्सीपार के पास अवैध रूप से गांजा बेचने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। महिलाओं से पुछताछ करने पर अपना नाम 1. पी. दुर्गा अम्मा 2. सुशीला 3. रत्ना अम्मा बताये, जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर 1. पी. दुर्गा अम्मा उम्र 58 वर्ष के पास कुल वजन पन्नी सहित 600 ग्राम, कीमती 2400 रूपये नगदी रकम 2400 रूपये 2. सुशीला उम्र 65 वर्ष के कब्जे से कुल वजन पुडिया सहित 1245 ग्राम कीमती 2400 रूपये, नगदी रकम 1600 रूपये एवं 3. रत्नाअम्मा उम्र 75 वर्ष के पास खुर्सीपार के कब्जे से कुल वजन पुड़िया सहित 927 ग्राम एवं नगदी रकम 1900 रूपये जुमला वजन 2,772 किलोग्राम नगदी रकम 5900 रूपये बरामद किया गया।

इस तरह थाना छावनी अन्तर्गत चौरसिया होटल के पीछे डी. सुनिता नामक महिला द्वारा गांजा बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी पर महिला के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 1050 ग्राम गांजा कीमती 10500/- रूपये जब्त किया गया। महिला के विरूद्ध थाना छावनी में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गांजा के अवैध कारोबार में पकड़ी गयी महिलाओं के कब्जे से 05.00 कि.ग्रा. से अधिक का गांजा एवं नगदी रकम जब्त किया गया। पकड़ी गयी सभी महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर, छावनी एवं खुर्सीपार में नारकोटिक्स एक्ट धारा 20 (ख) के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। गांजा के मुख्य स्त्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

About jagatadmin

Check Also

CBI एक्शन मोड में,PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

PSC घोटाले में शामिल आरोपियों का पासपोर्ट होगा रद्द

रायपुर। पीएससी-2021 की परीक्षा में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *