ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / नाला निर्माण सौंदर्यीकरण के नाम से करोड़ों का घोटाला

नाला निर्माण सौंदर्यीकरण के नाम से करोड़ों का घोटाला

भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 व 4 वर्तमान वार्ड 5 व 7 कोसा नगर , राधिका नगर के मध्य नाला का दोनो तरफ रिटर्निग वाल सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाना उल्लेखित है,नाला आवासी क्षेत्र कोसा नगर राधिका नगर एवं मॉडल टाउन क्षेत्रों से होकर गुजरता है जिसमें रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य किया जाना था |

कोसानाला क्षेत्र के आसपास डुबान क्षेत्र होने के कारण वर्षा ऋतु में आस पास के कालोनी में जल भराव की स्थिति निर्मित होती है ,उक्त कार्य हेतु शासन द्वारा  राशि 17 करोड़ 74 हजार रुपए की स्वीकृति 25 जनवरी 2019 को छत्तीसगढ़ शासन नगरी प्रशासन एवं विकास मंत्रालय महानदी रायपुर अटल नगर आदेश क्रमांक 8255 प्रशासकीय स्वीकृति बिंदुओं निर्धारित अधीन प्रदान की गई|

साथ में उल्लेखित अनुसार विभाग जावक 434 सी एन 46-00413 बजट 30 जुलाई2 019 को स्वीकृति प्रदान की गई जिसे 18 माह में कार्य पूर्ण किया जाना था जो  पर्यंत नाला का कार्य अपूर्ण स्थिति में है, क्योंकि जब कार्य प्रारंभ किया गया तो जुनवानी नाला के आगे श्मशान घाट से प्रारंभ किया गया जो किसी फार्म हाउस को फायदा पहुंचाना था दूसरी बार कार्य को प्रियदर्शनी परिसर से प्रारंभ किया गया जिसे कोसा नाला के आस पास तक ही कार्य किया गया|

इसके पश्चात निर्धारित कार्य आदेश पर  पर्यंत किसी भी प्रकार की कार्य नहीं हो पाया जो अभी भी 60% कार्य शेष बचा हुआ है, इस प्रकार  कार्य को अधूरा छोड़ा जाना जनहित में नहीं है, जिसके कारण डुबान क्षेत्र में पुनः इस बार जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है जिसका भुगतान स्थानी रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है|

ज्ञात हो की उपरोक्त नाला  कार्य को किसी अन्य स्थान पर किया जा रहा है जो नियमानुसार नही है जिसकी जांच की जानी चाहिए । युवा शक्ति संगठन द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन  के माध्यम से जांच की मांग की गई है। साथ ही दोषी अधिकारी जिसके निर्देश पर अनियंत्र कार्य किया जा रहा है उस पर कार्यवाही कर भुगतान रोकने की मांग की गई है।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *