ताज़ा खबर
Home / देश / पति-पत्नी और 2बच्चे, फ्री में हफ्तेभर घूम आएंगे भूटान, हजारों रुपये ‘कमाकर’ भी लाएंगे, जरा अपनाकर देखें यह जुगाड़
पति-पत्नी और 2बच्चे, फ्री में हफ्तेभर घूम आएंगे भूटान, हजारों रुपये 'कमाकर' भी लाएंगे, जरा अपनाकर देखें यह जुगाड़

पति-पत्नी और 2बच्चे, फ्री में हफ्तेभर घूम आएंगे भूटान, हजारों रुपये ‘कमाकर’ भी लाएंगे, जरा अपनाकर देखें यह जुगाड़

नई दिल्ली . घूमना किसे अच्‍छा नहीं लगता, लेकिन खर्चा बहुत आता है. अगर आपको कोई ऐसा तरीका मिले जिसमें बिना कोई पैसा खर्च किए ही घूमने का मजा उठा लिया जाए तो कैसा रहेगा. आज हम आपको ऐसा ही एक धांसू जुगाड़ बताने जा रहे, जिसे अपनाकर आपका 4 लोगों का परिवार बिलकुल मुफ्त में भूटान जैसे खूबसूरत देश का सफर करेगा. इतना ही नहीं वापसी में आप हजारों रुपये कमाकर भी लाएंगे. घूमने का भी जो खर्चा लाख रुपये से ऊपर का होगा, वह आपके लिए बिलकुल मुफ्त रहेगा.

मुफ्त में विदेश टूर की बात सुनकर ऐसा मत समझना कि यह कोई पोंजी स्‍कीम है. यह एक सॉलिड जुगाड़ है जो आपको न सिर्फ परिवार सहित भूटान की सैर कराएगा, बल्कि वापस आने पर हजारों रुपये और मिलेंगे. आपको बस भूटान में जाकर एक छोटा सा काम करना होगा और वापस आने पर देखेंगे कि पूरा टूर ही मुफ्त हो गया, साथ ही हजारों रुपये बच भी गए.

पहले जानते हैं…कितना आएगा खर्चा

सबसे पहले आपको बताते हैं कि दिल्‍ली से भूटान जाने में कितना खर्चा आएगा. पहले हम बात करते हैं दिल्‍ली से बागडोगरा तक फ्लाइट की. इसमें सबसे सस्‍ती फ्लाइट 7 मई की दिख रही है, जिसका एक आदमी का किराया 6,389 रुपये है. 4 लोगों का परिवार है तो एक तरफ का कुल किराया हुआ 25,556 रुपये और आने-जाने का हवाई किराया होगा 51,112 रुपये. आप बागडोगरा पहुंचकर एयरपोर्ट से 9 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी बस स्‍टेशन जाएं और वहां से भूटान के फुनसोलिंग के लिए बस मिल जाएगी. 480 किलोमीटर की दूरी के लिए एक व्‍यक्ति का किराया करीब 250 रुपये है तो 4 लोगों पर 1,000 रुपये खर्चा आएगा. लौटने पर भी इतना ही खर्चा मान लीजिए तो कुल 2,000 में आना जाना हो जाएगा.

होटल, खाना और लोकल में घूमना

ऑनलाइन होटल बुकिंग प्‍लेटफॉर्म मेक माई ट्रिप पर देखें तो भूटान की राजधानी थिम्‍पू में भी आपको 2 से 4 हजार रुपये में अच्‍छा होटल मिल जाएगा. अगर औसत किराया 3 हजार भी मान लीजिए तो 7 दिन के टूर के लिए कुल 21,000 का खर्चा आएगा. लोकल में घूमने और खाने-पीने पर भी रोजाना 4 से 5 हजार का खर्चा होगा. इस तरह 5 हजार भी मान लीजिए तो 7 दिन में 35 हजार खर्च होंगे.

देखें कुल कितना खर्चा आया

फ्लाईट से आने-जाने पर 51 हजार रुपये, बॉर्डर से आने-जाने पर 2 हजार और होटल का 21 हजार रुपये. इसके अलावा 7 दिन घूमने और खाने-पीने पर 35 हजार तो आपका कुल खर्चा करीब 1.09 लाख रुपये यानी राउंड फिगर में देखें तो 1 लाख 10 हजार रुपये आपका कुल खर्चा आएगा 7 दिन भूटान घूमने में और वापस आने में.

खर्चे को कवर करने के लिए क्‍या करें

आप शुरू होगा असली खेल. आप अपने इस खर्चे को कवर करने के लिए भूटान जाकर गोल्‍ड खरीदिए. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि भारत के मुकाबले भूटान में गोल्‍ड काफी सस्‍ता है. भूटान का कानून हर भारतीय पुरुष को 2 तोला यानी 20 ग्राम सोना खरीदने की इजाजत देता है, जबकि महिला को 40 ग्राम सोना खरीदने की छूट है. इस तरह, सिर्फ पति-पत्‍नी ही भूटान से 60 ग्राम सोना खरीदकर ला सकते हैं.

कैसे और कितना होगा फायदा

भूटान में 14 अप्रैल, 2024 को 24 कैरेट सोने का भाव 53,478 रुपये रहा, जबकि भारत में सोमवार 15 अप्रैल को गोल्‍ड का भाव 74,870 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. इस तरह, हर 10 ग्राम पर आपको 21,392 रुपये की बचत होगी. 60 ग्राम सोना भूटान से खरीदकर लाए तो आपको 1,28,352 रुपये का फायदा होगा. इसमें से अपने टूर का खर्चा हटा दीजिए तो भी आपके पास करीब 18 हजार रुपये बच जाएंगे. हो गया न चित भी अपना और पट भी अपना.

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *