ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’ बन रहा दुर्ग

कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’ बन रहा दुर्ग

दुर्ग   कोरोना संक्रमण के मामले में दुर्ग जिला सबसे अधिक संक्रमण वाला जिला बन गया है। शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 88 नए केस सामने आए। यह आंकड़ा छत्तीसग़ढ़ राज्य में सबसे अधिक है। गुरुवार को भी यहां 81 पॉजिटिव केस मिले थे। परेशानी की बात ये है कि दूसरी और तीसरी लहर में भी दुर्ग जिले से ही सबसे ज्यादा मरीज मिलने शुरू हुए थे। इसके बाद पूरे प्रदेश में संक्रमण फैला था। अब एक बार फिर से ये हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को जिले में 940 सैंपल लिए गए थे। इसमें 88 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की बात करें तो शुक्रवार को दुर्ग जिले ने राजधानी रायपुर को भी पीछे छोड़ दिया है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 61 और राजनांदगांव में 55 केस सामने आए हैं।

दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि जिले में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रही है। यहां गंभीर स्थिति है। जिले में आए नए केस के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 416 पहुंच गई है। बढ़ते केस को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण काल से लेकर अब तक की बात करें तो दुर्ग जिले में अब तक 1 लाख 17 हजार 212 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इसमें 1 लाख 14 हजार 899 केस ठीक हो गए हैं तो वहीं 1897 लोगों की मौत हुई है।

शुक्रवार 15 जुलाई को मिले 88 नए संक्रमितों में सबसे अधिक 36 पॉजिटिव केस भिलाई से मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग ब्लॉक से 13, रिसाली से 10, धमधा से 10, पाटन से 8, निकुम से 9 और चरोदा से दो केस सामने आए हैं। गुरुवार को भी सबसे ज्यादा केस भिलाई से मिले थे।

दिनांक कोरोना संक्रमितों की संख्या
1 जुलाई 15
2 जुलाई 37
3 जुलाई 09
4 जुलाई 14
5 जुलाई 30
6 जुलाई 62
7 जुलाई 45
8 जुलाई 60
9 जुलाई 45
10 जुलाई 16
11 जुलाई 67
12 जुलाई 53
13 जुलाई 66
14 जुलाई 81
15 जुलाई 88

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *