ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नगरीय निकायों को सम्मानित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया नगरीय निकायों को सम्मानित

स्वच्छता के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर नगर निगम सहित बीरगांव, अभनपुर नगर निकाय को पुरस्कृत होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के होटल में सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में पुरस्कृत राज्य के नगरीय निकायों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया,

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी , राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ सौमिल रंजन चौबे, नगरीय निकायों के महापौर, नगर पालिका

परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं पार्षद, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता दीदी एवं बड़ी संख्या में नागरि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अर्बन थीम सांग का वीडियो और सफाई पोगा वेबसाइट लांच भी किया।

गौरतलब है कि स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ का डंका लगातार तीसरे साल देश में बजा है। प्रदेश को इस वर्ष भी देश के स्वच्छतम राज्य का अवार्ड मिला है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को

आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने पुरस्कार दिया। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज 2021 में भी राज्य को बेस्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। कार्यक्रम में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न् श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर के महापौर रामशरन यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन

जयसवाल, रायगढ़ की महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव की महापौर हेमा सुदेश देशमुख, दुर्ग के महापौर धीरज बकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया।

राष्ट्रपति ने कुल 239 पुरस्कार दिए। इनमें से 67 पुरस्कार अकेले प्रदेश को मिला है। यह देश के किसी एक राज्य को मिला सर्वाधिक पुरस्कार है। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए गए हैं। स्वच्छता के मामले में प्रदेश्ा वर्ष 2019 और 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *