ताज़ा खबर
Home / अपराध / पति-पत्नी मिलकर लगाते थे चपत, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

पति-पत्नी मिलकर लगाते थे चपत, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वसूली करने वाले एक आरोपी और उसकी पत्नी को अलग-अलग घटनाओं में नाटकीय ढंग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों मुंबई में पुलिस से भागने की कोशिश कर रहे थे।अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी संतोष कुमार रामप्रताप सिंह उर्फ बबलू ठाकुर पीछा करने के बाद एक कार से पकड़ लिया गया, जबकि उसकी पत्नी रीता सिंह को उस समय पकड़ा गया, जब वह शुक्रवार को दादर रेलवे स्टेशन पर एक चलती ट्रेन के आगे कूद गई।

दादर की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को गुरुवार को सूचना मिली कि वसूली, लूट, आपराधिक षडयंत्र तथा अन्य अपराधों में आरोपी ठाकुर उपनगर गोवंडी के पास एक व्यक्ति से मिलने जा रहा है और वह पड़ोसी ठाणे जिले में एक टोल प्लाजा के जरिए शहर से भागने की फिराक में है।

यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन जब ठाकुर ने पुलिस को देखा तो उसने एक कार में भागने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और विभिन्न ‘नाकाबंदी’ पर अपने सहकर्मियों को भी सतर्क कर दिया। जैसे ही उसकी कार ठाणे में आनंद नगर टोल नाका के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल पर आए पुलिसकर्मियों ने उसकी कार की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और उसे पकड़ लिया।अधिकारी ने बताया कि ठाकुर को दादर जीआरपी के पास लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस ने उसकी पत्नी को कई बार बुलाया लेकिन वह हर बार कोई बहाना बना देती। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शुक्रवार को पड़ोसी नवी मुंबई में जुईनगर से पकड़ लिया।दादर जीआरपी के पास लाए जाने के बाद उसने पुलिस को चकमा दे दिया और भागने की कोशिश में ठाणे जाने वाली एक ट्रेन के आगे कूद गई। उन्होंने बताया कि मोटरमैन ने ट्रेन की गति धीमी की और सही समय पर ट्रेन रोक दी।

 

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *