ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान

बेरोजगारी से परेशान युवक ने दी जान

भिलाई में एक युवक ने देर रात एक इमारत की 6वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। शनिवार सुबह जब लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। युवक की पहचान न्यू खुर्सीपार निवासी ललित शर्मा (25) के रूप में हुई है।

मरने से पहले युवक ने अपने परिजनों को कॉल किया और सुसाइड करने की बात कहते हुए माफी भी मांगी थी। परिजनों ने बताया कि नौकरी जाने के बाद से वह काफी परेशान रहता था। इसके बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि रात को  वह अपने दोस्तों के पास गया था। वहां रात में उसने के ब्लॉक बिल्डिंग की छत पर शराब पी और देर रात करीब 2 बजे वहीं से छलांग लगा दी।

 इसके बाद अचानक उसका एक्सीडेंट हो गया। सिर और पेट में गहरी चोट लगने से इलाज भी चल रहा था। पिता ने पहले ही उन्हें छोड़ दिया था। इससे घर में आर्थिक परेशानी बढ़ गई थी।

इसी बीच ललित ने एक ऑटो कंपनी में इंटरव्यू दिया और घरवालों को बताया कि उसकी जॉब पक्की हो गई है।  उसने घरवालों को बताया कि जहां उसने इंटरव्यू दिया था उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद वह खम्हरिया आ गया। नौकरी नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था।

 ललित ने पहले खूब शराब पी। उसके बाद नशे की हालत में उसने रात 11.30 बजे अपनी छोटी बहन और मां को फोन किया। फोन पर उसने उनसे माफी मांगी और कहने लगा कि वह किसी काम का नहीं है।

घर की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता है, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा है। इसके बाद उसने रात 1.30 बजे अपने ताई, ताऊ और चचेरे बड़े भाइयों को फोन करके प्रणाम बोला और सुसाइड की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक ललित के पिता उन्हें पहले ही छोड़ चुके हैं। घर में उसकी मां एक छोटी बहन और वह रहते था। ललित से दो बड़ी बहनें भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

घर की देखरेख बड़े पापा करते थे। दुर्घटना के बाद दवा में ज्यादा पैसा खर्च होने से उसके ऊपर नौकरी का काफी दबाव भी था, जिसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *