ताज़ा खबर
Home / देश / दो ट्रेनों की टक्कर में अबतक 13 लोगों की मौत, 50से अधिक घायल

दो ट्रेनों की टक्कर में अबतक 13 लोगों की मौत, 50से अधिक घायल

अमरावती। आंध्र प्रदेश के विजयानगरम में हुए रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। इस हादसे में 54 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ, जहां रविवार की शाम दो ट्रेनें टकरा गईं। पूर्वी तटीय रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है। अब ट्रैक पर रेल संचालन बहाली पर फोकस किया जा रहा है। हादसे की वजह से अब तक कुल 18 ट्रेनें रद्द हुई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ। जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई। रेलवे के मुताबिक, विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने कहा कि, हादसा मानवीय भूल के चलते हुआ। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा- पीछे से आ रही विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह टक्कर हुई। इस टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से तीन कोच आगे की ट्रेन के थे और दो कोच पीछे आ रही ट्रेन के थे

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जान गंवाने वालों के निकटतम परिजनों के लिए PMNRF से ₹2 लाख और घायलों के लिए ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए थे। घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आई। पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर और ट्रेनसंख्या 08504 विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गईं।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *