



मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के समीप बंदरों के दो गुटों की लड़ाई में एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। छज्जा गिरने से छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में कराया भर्ती गया है। हादसा विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा जर्जर होने के चलते हादसा हुआ है।
बांके बिहारी मंदिर के पास दोसायत मोहल्ले में विष्णु शर्मा पुराना मकान है, जिसका छज्जा जर्जर था। मकान पर बंदरों के गुट लड़ रहे थे। लड़ते-लड़ते बंदर जर्जर छज्जे पर आए गए, जिससे मकान का छज्जा नीचे गिर गया। छज्जा गिरते ही चीख-पुकार मच गई। छज्जे के नीचे 11 लोग दब गए। लोगों और पुलिस ने सभी को रेस्क्यू किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है। वहीं, घायलों का सौ शैय्या अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था। मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। एसएसपी के अनुसार मलबे में कुल 11 लोग दबे थे।