ताज़ा खबर
Home / देश / बक्सर में पटरी से उतरीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां, 4 की मौत, 100 घायल

बक्सर में पटरी से उतरीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां, 4 की मौत, 100 घायल

बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 6 बोगियां बेपटरी हो गईं. इस हादसे में कई यात्रियों के जख्मी होनी की खबर है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जहां यात्रियों के बीच चीख-पुकार मची हुई देखी जा सकती है. ट्रेन दिल्ली से असम के कामख्या जा रही थी.यह हादसा रात के करीब दस बजे हुआ.

CPRO ने फोन पर कहा है कि कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गया हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पटना के लिए 9771449971, दानापुर के लिए 8905697493, आरा के लिए  8306182542 और कंट्रोल रूम के लिए 7759070004 नंबर हैं.

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *