ताज़ा खबर
Home / खेल / नीरज चोपड़ा पर धनवर्षा: हरियाणा सरकार ने खोला खजाना

नीरज चोपड़ा पर धनवर्षा: हरियाणा सरकार ने खोला खजाना

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ हरियाणा सरकार ने भी अपना खजाना खोल दिया है। नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार छह करोड़ रुपये की धनराशि और सरकारी नौकरी देगी। हरियाणा सरकार पंचकूला में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ एथलेटिक्स का निर्माण करवाएगी। प्रथम श्रेणी की नौकरी देकर नीरज चोपड़ा को इस केद्र का प्रमुख नियुक्त किया जाएगा।

हरियाणा सरकार 13 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित करेगी। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी। बता दें कि हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण, पहलवान रवि दहिया ने रजत, पहलवान बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता है। वहीं कांस्य जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में प्रदेश के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र शामिल थे। इन सब खिलाड़ियों को 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सम्मानित करेंगे।

रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को खेल नीति के अनुसार चार करोड़ रुपये, प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी व रियायती दरों पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट दिया जाएगा। रवि दहिया के गांव नाहरी जिला सोनीपत में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर कुश्ती स्टेडियम का निर्माण भी किया जाएगा। वहीं ओलंपिक में 41 साल बाद पुरुष हॉकी टीम ने पदक का सूखा खत्म किया है।

इस टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुरेंद्र व सुमित शामिल हैं। इन्हें खेल नीति के तहत ढाई-ढाई करोड़ रुपये व द्वितीय श्रेणी की नौकरी खेल विभाग में दी जाएगी।  महिला हॉ़की टीम में शामिल प्रदेश की नौ बेटियों को सरकार 50-50 लाख रुपये की धनराशि देगी।

बजरंग पूनिया को मिलेंगे ढाई करोड़ रुपये
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बधाई दी। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बजरंग पूनिया को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि, सरकारी नौकरी और कंसेशनल रेट पर एचएसवीपी का प्लॉट देने की घोषणा की। बजरंग पूनिया के गांव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

 

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *