ताज़ा खबर
Home / खास खबर / PM मोदी ने कंधे पर उठाई अर्थी, नम आंखों से दी मां को मुखाग्नि

PM मोदी ने कंधे पर उठाई अर्थी, नम आंखों से दी मां को मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया. उनकी उम्र 100 थी. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. उस अंतिम विदाई की कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार काफी साधारण तरीके से संपन्न करवाया. कहने को वे देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उनकी मां की अंतिम विदाई में राजनेताओं का कोई मेला नहीं लगा. उनकी तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि बीजेपी शासित राज्य का कोई सीएम यहां नहीं आएगा.

जिस समय पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी, तब सिर्फ उनके भाई, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कुछ दूसरे करीबी लोग शामिल हुए थे. पीएम ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी मां का अंतिम संस्कार किया था. अंतिम संस्कार के दौरान पीएम की आंखें नम थीं, मां को खोने का दर्द उनके चेहरे पर झलक रहा था.

बता दें कि पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को वे इस दुनिया को अलविदा कह हमेशा के लिए चली गईं.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि सेशानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *