ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / SAIL ने गोल्डन जुबली पर जारी किया लोगो

SAIL ने गोल्डन जुबली पर जारी किया लोगो

भिलाई देश की सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपनी स्थापना के 50 साल पूरे कर चुकी है। इस उपलक्ष्य में वह अपना गोल्डन जुबली सेलिब्रेट कर रही है। उत्सव को यादगार बनाने के लिए सेल ने सोमवार को अपना एक स्मारक लोगो लांच किया है। यह आयोजन देश भर में स्थित सेल के उपक्रमों में अगले 8 महीनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के रूप में आयोजित होता रहेगा।

सरकार के नौ रत्नों में से एक है। इसकी स्थापना 24 जनवरी, 1973 में हुई थी। सेल की स्थापना को 50 साल हो गए और उसने इस दौरान कई बड़े कीर्तमान स्थापित किए हैं। अपनी स्थापना के गोल्डन जुबली सेलीब्रेशन पर सेल की अध्यक्ष सोमा मण्डल ने 23 मई, 2022 को कंपनी के निदेशकों की मौजूदगी में एक लोगो लांच किया।

Ppइसे स्मारक लोगो का का नाम दिया गया है। इसका डिजाइन इस तरह से किया गया है कि कंपनी का मूल लोगो बरकरार रहे। साथ ही साथ कंपनी की पचास साल की इस यात्रा की भावनाओं की खूबसूरती भी इसमे समाहित हो जाएं।

तीन महीने देरी यानी 23 मई से‎ गोल्डन जुबली‎ वर्ष का कार्यक्रम शुरू कर जा‎ रहा है। यह कार्यक्रम अगले 8 महीने‎ यानी 24 जनवरी 2023 तक‎ देश भर के अलग-अलग इकाइयों में आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में कंपनी के सभी अधिकारियों के साथ ही उनके‎ परिवार के सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।‎ इस दौरान कार्मिकों को प्रबंधन‎ की ओर से गिफ्ट भी दिया जाएगा।‎ कार्मिकों को‎ गिफ्ट देने के लिए एक कमेटी का‎ गठन किया गया है।

कमेटी बजट‎ के हिसाब से दिए जाने वाले गिफ्ट‎ को लेकर निर्णय लेगी। बताया जा‎ रहा है कि गिफ्ट तैयार करने के‎ लिए सेलम प्लांट को आर्डर देने‎ पर विचार किया जा रहा है।‎ हालांकि कुछ सदस्यों ने बीएसपी‎ की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर‎ 8 ग्राम सोने का सिक्का दिए जाने‎ की बात कही है। इस पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

सेल ने कई उपलब्धियां की अपने नाम

बेस्ट एंट्रीग्रेटेड स्टील प्लांट का प्रधानमंत्री ट्रॉफी 11 बार जीता है।

सेल ने इतनी रेल पटरी बनाई है कि उससे 15 बार पूरी दुनिया को लपेटा जा सकता है

दुनिया की सबसे लंबी 260 मीटर लंबी रेल पटरी का निर्माण सेल के बीएसपी प्लांट में किया जा रहा है

सेल दुनिया का सबसे शुद्ध स्टील उत्पादन करता है। इसके स्टील में 1.5 पीपीएम (पार्ट पर मिलियन) की मात्रा होती है। दूसरे प्लांट के स्टील में यह कहीं जाता है। 1.5 पीपीएम विश्व का बेंच मार्क है

आईएनएस विक्रांत, उदयगिरी, कुमाती जैसे सेना के युद्ध पोतों में बीएसपी के स्टील की प्लेट लगाई जाती है।।।।

आईएनएस विक्रांत, उदयगिरी, कुमाती जैसे सेना के युद्ध पोतों में बीएसपी के स्टील की प्लेट लगाई जाती है।

इसरो के सेटेलाइट लांच पैड में भिलाई स्टील प्लांट से उत्पादित स्टील की प्लेट लगी है।

अटल टनल में बीएसपी का सरिया लगा है।

बुलेट ट्रेन के लिए पटरी का निर्माण बीएसपी कर रहा है।

एनएनसी यानि निकल कॉपर क्रोमियम रेल की जंग रोधक पटरी का निर्माण भी बीएसपी कर रहा है। यह रेल लाइन समुद्र के नीचे बिछाई जाती है।

वर्ली वांद्रा सीलिंक में भी बीएसपी का लोहा लगा है।

बीएसपी सेवन मिलिनयं टन स्टील वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर चुका है।

 

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *