ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / एकतरफा प्यार में युवक ने युवती का काटा गला

एकतरफा प्यार में युवक ने युवती का काटा गला

कोरबा :  जिले में एक तरफा प्यार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने चाकू से अपने प्रेमिका का गला रेत दिया. आरोपी युवक ने घटना को अंजाम देने से पहले इंस्टाग्राम पर लड़की को गाली देते हुए पोस्ट भी डाली थी.

पोस्ट में लिखा था “बोला था ना मरेगी” इसके बाद गाली का प्रयोग किया था. चाकू के हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके गले से खून बहने लगा. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. मामला उरगा थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के धनपुरी निवासी चंद्रेश कुमार (23 साल) का कोरबा जिले के तुमान गांव में मामा का घर है. इस वजह से वह यहां अक्सर आया जाया करता था. इस बीच उसने डेढ़ साल पहले गांव में रहने वाली उमा कुमारी (19 वर्ष) को देखा था. इसके बाद उसे एकतरफा प्रेम करने लगा था. पता चला है कि इस बीच चंद्रेश ने उमा को अपने दिल की बात भी कही थी, लेकिन वह नहीं मानी. उसने लड़के को साफ इनकार कर दिया था कि वह उससे प्रेम नहीं कर सकती. इसके बावजूद भी चंद्रेश उम्र से बात करने की बीच-बीच में कोशिश करते रहता था.

इसके बाद युवक जब परेशान हो गया. तब वह साल भर पहले लड़की के घर भी गया था. वहां उसने लड़की के परिजनों को डरा धमकाकर घर के अंदर बंद कर दिया और घर के बाहर रखे पैरावट में आग लगा दी थी. फिर मौके से भाग निकला. उस दौरान युवक ने चिल्ला चिल्ला कर कहा था कि मेरी बात मान जाओ, लेकिन युवती इसके बाद भी नहीं मानी. पीड़िता के मुताबिक इसके बाद युवक दूर-दूर से खड़े होकर देखा करता था और कहीं से नंबर खोज कर फोन भी कर दिया करता था.

इसी बीच रविवार की शाम के वक्त उमा जब मड़ाई मेला देखने जा रही थी. उसी दौरान चंद्रेश मौके पर पहुंचा और उसने उमा के सहेलियों को वहां से चले जाने के लिए कहा. फिर चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया.

इस घटना की जानकारी उमा की सहेलियों ने ही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवती को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चंद्रेश फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आरोपी के बारे में जानकारी मिली है कि वह 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दिया है और इधर-उधर घूमता रहता था.

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *