ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / चंद्रा-मौर्या चौक 15 दिन तक रहेगा बंद, असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

चंद्रा-मौर्या चौक 15 दिन तक रहेगा बंद, असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

भिलाई ; भिलाई के चंद्रा-मौर्या चौक से होकर आप आना-जाना करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 15 दिसंबर की रात्रि से चंद्रा-मौर्या ओवर ब्रिज के नीचे चौक में समतलीयकरण और डामरीकरण का काम शुरू होगा। निर्माण कार्य को देखते हुए इस चौक से आवागमन पूर्णतः बंद किया जा रहा है। इस काम को पूरा करने में 15 दिन का वक्त लग सकता है। अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

यातायात से मिली जानकारी के मुताबिक समतलीकरण और डामरीकरण को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। निर्माण एजेंसी को सेफ्टी मानकों का पालन करने, वाहन डायवर्ट करने के लिए सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने और रात के समय लाइट व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर विपरीत दिशा से गाड़ी न चलाएं, जिससे दुर्घटना और जाम से बचा जा सके।

इन मार्गों का करें उपयोग
– अंडर ब्रिज की ओर आने वाले वाहन रायपुर, राम नगर की ओर जाने के लिए चौक के बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करे।
– राम नगर की ओर से आने वाले वाहन अंडर ब्रिज की ओर और दुर्ग की ओर जाने के लिए बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करे।
– पावर हाउस से अंडरब्रिज की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन होटर अमित इंटरनेशनल के सामने मार्ग का प्रयोग कर चंद्रा-मौर्या टॉकिज की ओर से आवागमन करे।

About jagatadmin

Check Also

महादेव बेटिंग ऐप केस में ईडी ने चार्जशीट की पेश, हजार करोड़ इन्वेस्ट होने का अंदेशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं। हजारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *