ताज़ा खबर
Home / देश / राम रहीम का हमशक्ल तैयार करने वाली याचिका खारिज

राम रहीम का हमशक्ल तैयार करने वाली याचिका खारिज

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का राजस्थान में अपहरण होने और उनके स्थान पर हमशक्ल तैयार करने का आरोप लगाते हुए दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि याची कोई फिल्म देखकर आया है और उसे यह फिल्मी कहानी जैसा लग रहा है।

याचिका दाखिल करते हुए चंडीगढ़ के अशोक कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट को बताया था कि राम रहीम को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब वह पैरोल पर बाहर आए तो उनमें काफी फर्क देखा गया। सभाओं के दौरान वह अपने करीबियों को भी नहीं पहचान रहे हैं। इसके साथ ही उनके शरीर में भी काफी अंतर देखा जा सकता है। उनका कद एक इंच बढ़ गया है जबकि उनकी आयु 50 वर्ष है और इस आयु में किसी का कद नहीं बढ़ता। इसके साथ ही उनकी उंगलियां भी लंबी हो गई हैं।

याची ने अपील की कि इस मामले में हाईकोर्ट दखल दे और राम रहीम की जांच करवाई जाए। इस मामले में जिस प्रकार राम रहीम का हमशक्ल तैयार किया जा रहा है उसकी किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जानी चाहिए। राम रहीम का हमशक्ल तैयार करने वाली याचिका खारिजकोर्ट ने याचिकाकर्ता को यह याचिका दाखिल करने पर जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि लगता है याची कोई फिल्म देखकर आया है।

कोर्ट ने याची के वकील को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि याची तो कुछ भी कहेगा कम से कम वकील को तो अपना दिमाग लगाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि राम रहीम की लंबाई बढ़ी है तो इससे याची को क्या लेना देना। कोर्ट याची पर जुर्माना लगाने को तैयार था लेकिन बाद में बिना कोई जुर्माना लगाए हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

About jagatadmin

Check Also

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का वादा- ’31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा भारत’

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा को संबोधित किया। गृह मंत्रालय की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *