ताज़ा खबर
Home / Assam / 5 ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाकर मार डाला असम

5 ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाकर मार डाला असम

गुवाहाटी
असम के दीमा हसाओ जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले में लंका रोड स्‍थ‍ित दिसमाओ गांव (Dismao village) के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी।

इससे पांच ट्रक ड्राइवरों की ज‍िंदा जलकर मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने पांच शव बरामद क‍िए हैं। जानकारी के मुताब‍िक, घटना गुरुवार रात दीमा हसाओ जिले के लंका रोड स्‍थ‍ित दिसमाओ गांव के पास घटी।

दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास सात ट्रक जा रहे थे।इस दौरान संद‍िग्‍ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर पहले फायर‍िंग की। इसके बाद ट्रकों में आग लगा दी।

इससे पांच ट्रक चालक की ज‍िंदा जलने से मौत हो गई।असम पुल‍िस ने घटना के पीछे उग्रवादी समूह डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) का हाथ होने की संभावना जताई है।

About jagatadmin

Check Also

उद्घाटन के लिए लाल रिबन नहीं लगाया… गुस्साए विधायक शम्सुल हुदा ने एक आदमी को पीट दिया, वीडियो देखें

गुवाहाटी: असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक शम्सुल हुदा सोशल मीडिया में सुर्खियां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *