


नई दिल्ली : नई दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में भाई को राखी बांधने के बाद बहनों ने कुछ ऐसा डिमांड कर दिया कि बात लड़ाई झगड़ो तक जा पहुंची। दरअसल, तीन ननदों ने शगुन में 21–21 हजार रूपए की मांग की जिसे लेकर झगड़ा हो गया और तीनों बहनों ने अपनी भाभी की पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो अन्य महिला रिश्तेदारों ने भी पीट दिया। घायल महिला को एम्स में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

