


सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध शुक्रवार को भी जारी है. सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है. बिहार के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ यूपी के बलिया में भी युवा सड़कों पर आ गए हैं. युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है. उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.


अग्निपथ योजना का चित्तौड़गढ़ में भी विरोध शुरू हो गया है. सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने यहां प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में युवाओं ने जुटकर नियम को वापस लेने की मांग की.गुरुग्राम में धारा 144 लगा दी गई है. यहां अब एक साथ चार लोग नहीं जुट सकते.
पुलिस ने कहा है कि वे लोग सड़क पर जाम नहीं लगाने देंगे.पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. यहां पुलिस ने इन लोगों को तुरंत हटाते हुए रास्ता खाली कर दिया है.तेलंगाना में भी प्रदर्शन हो रहा है.
यहां विरोध कर रहे लोगों ने Secunderabad रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की है. एक ट्रेन को भी यहां आग लगा दी गई है.प्रदर्शन पर एक्शन शुरू हो चुका है. यहां पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. पथराव में 11 पुलिसकर्मियों को चोट आई थी.
यहां बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने उपद्रव मचाया था. दो ट्रेनों में तोड़फोड़ हुई थी. दिल्ली के ITO में गेट नंबर 5 पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां लेफ्ट विंग के छात्र संगठन AISA ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.